यंत्रणा तैयार रखें, आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाएं : जिलाधीश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में इन्फ्लूएंजा के पांच मरीज पाए जाने की पृष्ठभूमि पर टेस्ट का प्रमाण बढ़ाने तथा जरूरी हो, वहां तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य यंत्रणा को तैयार रखने के निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर ने दिए। पिछले कुछ दिनों से इन्फ्लूएंजा के साथ कोरोना के बढ़ते मरीजों के स्थिति की समीक्षा के लिए जिलाधीश की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व भवन में बैठक हुई। बैठक में जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला शल्यचिकित्स डॉ. दिलीप सोंदाले, डॉ. प्रमोद निरवने, डॉ. सुभाष ढोले, डॉ. प्रशांत घोडाम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. प्रशांत ठाकरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
जिलाधीश ने कहा कि संक्रमित मरीजों पर तत्काल उपचार होने चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य यंत्रणा को तैयार रखे। रोज तकरीबन 1 हजार संदिग्धों की जांच करें। दवाइयों का आवश्यक स्टॉक रहने की जानकारी लंे। साथ ही टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाए। जहां जरूरी हो, वहां निजी अस्पतालों की मदद ले। इन्फ्लूएंजा के लक्षण पाए जाते ही समय पर उपचार शुरू करने, तत्काल उपचार शुरू करने से मरीज जल्द ठीक होने में मदद होती है। इस बाबत विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जनजागरण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने इस समय दिए। कोरोना तथा इन्फ्लूएंजा को लेकर नियमित मरीजों का सर्वेक्षण, उनके संपर्क में आनेवालों की जांच करना आवश्यक है। विषाणु के लक्षण पाए जाते ही 72 घंटों के भीतर डॉक्टरों की सलाह से उपचार करने पर वह नियंत्रण में आ सकता हंै।
Created On :   21 March 2023 3:21 PM IST












