- Home
- /
- पेड़ से लटका मिला मजदूर, परिवार ने...
पेड़ से लटका मिला मजदूर, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क, कानपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिहाड़ी मजदूर का शव बांस के पेड़ से लटका मिला और उसके घुटने जमीन पर टिके हुए थे।
मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रात में झगड़ा हुआ था।
मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Sept 2022 11:00 AM IST