- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया...
ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया ,डेंगू नियंत्रण के लिए लार्वा सर्वे एवं जांच जारी!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले के तीनों विकास खंड मे मलेरिया,डेंगू की रोकथाम के लिए जहां पानी इकट्ठा होता है वहाँ लार्वा सर्वे कार्य और संभावित बुखार के मरीजों का रैपिड किट से मलेरिया की जांच की जा रही है।
जिले के मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों का दल घर घर सर्वे कार्य करने हेतु भेजा गया। सर्वे दल द्वारा ग्रामीण जनों को मलेरिया ,डेंगू ,चिकनगुनिया से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई।
जल भराव जैसे स्थानों को चिन्हित कर के लार्वा नष्ट करना जिससे मच्छरों की उत्पत्ति को रोका जा सके। बुखार के रोगियों की आरडीटी किट द्वारा जांच की गई।
दल के पास यदि कोई मलेरिया पॉजीटीव आता है,तो तत्काल उपचार कर औषधि दी जा रही।
मंगलवार को ग्राम सुवाखेड़ा तहसील जावद में पुरुष स्वास्थ्यकर्मी, मलेरिया वर्कर, आशा की टीम ने पानी के भरे कंटेनर में लार्वा परीक्षण और लोगों की आरडी किट से जांच की गई।
नगरों व ग्रामों में सर्वे किया जा रहा और लार्वा नष्टीकरण भी किया जा रहा।
Created On :   25 Aug 2021 4:24 PM IST