- Home
- /
- पदोन्नति की सिफारिश वापस लेने पर...
पदोन्नति की सिफारिश वापस लेने पर वकील नाराज

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ की न्या.पूष्पा गनेडीवाला की पदोन्नति की सिफारिश वापस लेने के कॉलेजियम के फैसले का नागपुर में विरोध हो रहा है। शहर के विधि वर्ग में वकीलों ने कॉलेजियम के इस फैसले से असहमति जताई है। वकीलों के अनुसार अपनी सिफारिश वापस लेकर कॉलेजियम ने जल्दबाजी दिखाई है। इस कार्रवाई से काबिल जजों का मनोबल टूटेगा। किसी प्रकरण कानून की कसौटी पर कसकर सही फैसला देने वाले जजों में एक गलत संदेश जाएगा। वकीलों के एक समूह ने न्या.गनेडीवाला पर हुई कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार से हाईकोर्ट में जजों के असाइनमेंट में बदलाव किया गया है।
मुख्य न्या.दीपांकर दत्ता के साथ न्या.गनेडीवाला की बेंच दीवानी व फौजदारी रिट याचिकाओं और फौजदारी अपीलों पर सुनवाई करेगी। अब तक न्या.गनेडीवाला की एकल पीठ फौजदारी अपीलों व सीआरपीसी 407 के तहत फौजदारी अर्जियों पर सुनवाई कर रही थी। हाल के दिनों में न्या.गनेडीवाला द्वारा प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेल्सुअल ऑफेंसेज (पॉक्सो) से जुड़े मामले में दिए गए फैसलों पर देशव्यापी बहस छिड़ी है। उनके द्वारा दिए गए "स्किन टू स्किन" फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय ने स्थगन भी दिया है। उनके हाल के दोनों फैसलों के कारण उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। हाल ही में अतिरिक्त न्यायमूर्ति से स्थाई न्यायमूर्ति के पद पर प्रमोट की गई न्या.गनेडीवाला के प्रमोशन पर भी संकट आ गया है। सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने उन्हें प्रमोट करने की अपनी सिफारिश वापस ले ली है। जिसके कारण नागपुर के वकीलों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
Created On :   1 Feb 2021 4:13 PM IST