जावद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित!

Legal awareness camp organized in Javad!
जावद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित!
शिविर आयोजित जावद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित!

डिजिटल डेस्क | नीमच ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रम के तहत नीमच जिले में भी प्रधान, जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में प्रतिदिन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाकर एवं डोर टू डोर केंपेन चलाकर आमजनों को विधि के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा परिसर जावद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में जिला न्यायाधीश एवं तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अनुज कुमार मित्तल, व्यवहार न्यायाधीश श्री रूपसिंह कनेल, पैनल अधिवक्ता श्री दीपक तड़बा, अधिवक्ता श्री अशोक जोशी उपस्थित थे। शिविर के माध्यम से नेगोशिएबल स्ट्रूमेन्ट एक्ट व मूल अधिकार, नशामुक्ति, घरेलु हिंसा, मोटरयान अधिनियम, पीड़ित प्रतिकर योजना, सायबर अपराध व निःशुल्क विधिक सहायता व महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई एवं विधिक सेवा योजनाओं के पेम्पलेट्स वितरित किये।

Created On :   5 Nov 2021 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story