ग्राम लक्ष्मीपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा ग्राम पंचायत भवन लक्ष्मीपुर में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणजनों को विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा ग्रामवासियों को विधिक साक्षरता शिविर के उद्देश्य, महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार भी बताए गए। इस अवसर पर महिलाओं व बालकों के अधिकारों की जानकारी प्रदान कर किशोर बालकों को अपराध से दूर रहने की समझाइश दी गई। बाल विवाह और बाल श्रम की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक सहित वॉलेंटियर उपस्थित रहे।
Created On :   21 March 2023 12:37 PM IST