ऑनलाइन मोबाइल खरीदी के चक्कर में 2 लाख से लुट गया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गूगल पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदी कर वही मोबाइल दूसरे व्यक्ति को बेचने का झांसा देकर अज्ञात आरोपी ने मौका मिलते ही बैंक खाते से जुड़ी जानकारी निकालकर 2 लाख रुपए से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। संतोष वाघमारे ने अंजनगांव सुर्जी में धोखाधड़ी की शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी निवासी संतोष रमेशराव वाघमारे ने 4 मार्च को मोबाइल खरीदी करने हेतु गूगल पर आॅनलाइन बुक किया था। लेकिन पिछले दो दिनों से उन्हें अनजान नंबर से फोन आए और वही मोबाइल दूसरे व्यक्ति को बेचने व रुपए रिफंड को लेकर संतोष वाघमारे को झांसा दिया। पश्चात मोबाइल पर लिंक भेजते हुए बैंक से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की। सोमवार को अज्ञात आरोपियों ने संतोष वाघमारे के खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए। तब वाघमारे को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। संतोष वाघमारे ने तुरंत अंजनगांव सुर्जी थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   22 March 2023 4:17 PM IST











