- Home
- /
- मध्यप्रदेश फिल्म फ्रेंडली प्रदेश :...
मध्यप्रदेश फिल्म फ्रेंडली प्रदेश : कुलपति प्रो केजी सुरेश, 12 वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश फिल्म फ्रेंडली प्रदेश है। 12 वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर ये विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने व्यक्त किये । मैपकास्ट द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां सिनेमा विभाग शुरु हुआ है और इसमें सिर्फ फिल्म विधा की पढ़ाई होती है। प्रो सुरेश ने मोजो पत्रकारिता एवं फिल्म पर कहा कि आजकल मोबाइल से शूट करके भी फिल्म बनाई जा रही हैं। उन्होंने अन्धविश्वास को विज्ञान के जरिये खत्म करने की भी बात कही।
उल्लेखनीय है कि फिल्म फेस्टिवल में 71 फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा । 26 अगस्त तक चलने वाला पाँच दिवसीय समारोह अगले चार दिनों तक रविन्द्र भवन में आयोजित होगा।
एमसीयू को मिला "आचार्य चाणक्य सम्मान–2022’
एमसीयू को शिक्षण में विशिष्ट प्रयासों के लिए "आचार्य चाणक्य सम्मान–2022" से सम्मानित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका चाणक्य वार्ता द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और वरिष्ठ साहित्कार डॉ देवेन्द्र दीपक के कर कमलों द्वारा यह पुरुस्कार प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मनीष माहेश्वरी ने पुरुस्कार ग्रहण किया।
Created On :   22 Aug 2022 9:47 PM IST