- Home
- /
- जमीन में छिपाकर रखी थी महुआ शराब,...
जमीन में छिपाकर रखी थी महुआ शराब, जब्त किए ड्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आबकारी विभाग ने हाथभट्ठी के लिए कुख्यात भिवसनखोरी में छापा मारकर जमीन में छिपाकर रखी महुआ शराब जब्त की। शराब से भरे प्लास्टिक के ड्रमों को जमीन में छिपाकर उस पर मिट्टी डाल दी गई थी। विभाग ने 10 आरोपियों के खिलााफ मामला दर्ज किया है। आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर भिवसनखोरी में छापा मारा। तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि, महुआ शराब जमीन में छिपाई गई है। आरोपियों ने ड्रमों को जमीन के भीतर कुछ इस तरह छिपा रखा था कि, आने-जाने वालों को कोई संदेह न हो। ड्रमों के ऊपर मिट्टी, कचरा आदि डाल रखा था।
277 लीटर शराब मिली
स्टाफ ने मिट्टी हटाई तो शराब व रसायन से भरे ड्रम दिखाई दिए। 277 लीटर महुआ शराब, 6980 लीटर सड़वा, एक दोपहिया वाहन समेत 2 लाख 35 हजार 801 रुपए का माल जब्त किया। आबकारी विभाग के अधीक्षक प्रमोद सोनोने व उप-अधीक्षक ज्ञानेश्वरी अहेर व मिरकुले के मार्गदर्शन एवं इंस्पेक्टर रावसाहेब कोरे, श्री चौधरी व बड़वाईक के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
Created On :   26 Jun 2020 4:07 PM IST