मौसम अपडेट: मानसून की विदाई के बाद भी नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, जानें कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून देशभर से विदा ले रहा है। लेकिन फिर भी अब तक भारी बारिश का दौर थमा नहीं है। कई राज्यों में आज भी पानी गिरने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से तेज धूप और गर्मी देखने को मिल रही थी लेकिन आज फिर से कई राज्यों में पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्य शामिल हैं जहां मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, नवमी और दशहरा में कई राज्यों में पानी गिरने के अनुमान हैं।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, बीते कई दिनों से दिल्ली में तेज धूप और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन चार दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
यूपी में तेज बारिश
यूपी में कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी हो रही थी, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था। लेकिन अब फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। बीते दिन कुछ शहरों में बारिश हुई भी थी, जिससे तापमान कम हो गया है। अब यूपी में आने वाले एक दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में गर्मी से रहेंगे लोग परेशान
बिहार की बात करें तो, यहां पर लोग कई दिनों से भारी गर्मी से परेशान थे लेकिन अब भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने बिहार में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है लेकिन कुछ हिस्सों में तेज धूप और गर्मी भी रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश
उत्तराखंड में बारिश का दौर थमा था लेकिन अब फिर दो दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 6 अक्टूबर तक कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।
Created On :   1 Oct 2025 11:54 AM IST