माजलगांव की बेटी सोनाली एमपीपीएससी की परीक्षा में राज्य में प्रथम

Majalgaons daughter Sonali first in the state in MPPSC exam
माजलगांव की बेटी सोनाली एमपीपीएससी की परीक्षा में राज्य में प्रथम
नाम किया रोशन माजलगांव की बेटी सोनाली एमपीपीएससी की परीक्षा में राज्य में प्रथम

डिजिटल डेस्क, बीड। हाल ही में घोषित महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें माजलगांव की पुत्री सोनाली अर्जुन मात्रे ने महिला अभ्यर्थियों में प्रथम व सामान्य योग्यता में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आयोग ने 405 पदों के लिए 7, 8 और 9 मई 2022 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। उक्त परीक्षा  महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा परिणाम मंगलवार 28 को घोषित किया गया था। इसमें प्रमोद चौगुले ने 633 अंकों के साथ प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है जबकि शुभम पाटील ने 616 अंक हासिल किए हैं। शुभम पाटील दूसरे नंबर पर आए हैं। महिलाओं में सोनाली जहां प्रथम हैं वहीं सामान्य योग्यता सूची में सोनाली को तीसरा स्थान मिला है। सोनाली बीड जिले से मजलगांव तहसील के एरला माजरा की रहने वाली हैं। और किसान अर्जुन मटरे की बेटी है। सोनाली रूपा ने राज्य में एमपीएससी परीक्षा में टॉप करने का गौरव हासिल किया है। डिप्टी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार समेत 20 पदों के 405 पदों के लिए मेरिट लिस्ट घोषित की गई है.। साथ ही आयोग ने जानकारी दी है कि संवर्ग के वरीयता क्रम को जमा करने के लिए 3 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 तक वेब लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Created On :   1 March 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story