- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नेशनल लोक अदालत के लिए विभिन्न...
नेशनल लोक अदालत के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक सम्पन्न जिले में 11 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत!
डिजिटल डेस्क | नीमच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 11 सितम्बर, 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के माध्यम से बैंक, नगरपालिका, नगरपरिषद्, विद्युत विभाग एवं बी.एस.एन.एल. की बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रधान, जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों के साथ बैठक आयोजित कर, उक्त प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण हेतु लोक अदालत में रखे जाने तथा संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत तिथि से 15 दिवस पूर्व तक सूचना-पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए।
उन्होने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी उच्च विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण हो सके इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा संबंधित विभागों द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, सचिव जिला प्राधिकरण श्री संजय कुमार जैन एवं जिला न्यायाधीश प्रथम श्री अजय सिंह ठाकुर. सहित बैंक, नगरपालिका, विद्युत विभाग एवं बीएसएनएल के अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
Created On :   7 Aug 2021 2:46 PM IST