मानसिक रूप से दिव्यांग युवक ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अहिरगुवां कैंप में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असीम कुमार वर्मन पिता हरिपद वर्मन उम्र 38 वर्ष निवासी अहिरवार कैंप थाना बृजपुर जिसने अपने घर पर ०7 जनवरी की रात कमरे में लगे पंखे के छल्ले से फांसी लगा ली। गौरतलब हो कि युवक के मानसिक दिव्यांग होने के कारण उसकी पत्नी भी उसे छोडक़र चली गई थी तथा उसके अन्य भाईव पिता भी अलग रहते थे। परिजनों द्वारा बृजपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर एसआई राकेश सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार व आरक्षक बलवीर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा आदि की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया। जहां पर आज मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक युवक युवक ०2 दिन से अपने घर से लापता था और वह मानसिक दिव्यांग होने के कारण बगैर बताए कहीं भी चला जाता था जिसके चलते जब परिजनों ने अचानक खिडक़ी से उसके शव को लटकते देखा तो उनके द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी।
Created On :   9 Jan 2023 5:20 PM IST