खनिज साधन मंत्री ने लक्ष्मीपुर स्थित कृषि महाविद्यालय का किया निरीक्षण

Mineral Resources Minister inspected Agriculture College located in Laxmipur
खनिज साधन मंत्री ने लक्ष्मीपुर स्थित कृषि महाविद्यालय का किया निरीक्षण
पन्ना खनिज साधन मंत्री ने लक्ष्मीपुर स्थित कृषि महाविद्यालय का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के विकास के साथ ही यहां नई गतिविधियां भी शुरू होंगी। नववर्ष पर महाविद्यालय का शुभारंभ जिले के लिए उपलब्धि है। कृषि महाविद्यालय की बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने से कृषि क्षेत्र में बेहतर भविष्य के लिए कैरियर निर्माण के इच्छुक होनहर छात्रों को स्थानीय स्तर पर अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही प्रदेश के छात्र-छात्राएं भी बीएससी कृषि की पढाई के लिए पन्ना आएंगे। मंत्री श्री सिंह ने यह बात रविवार को लक्ष्मीपुर में कृषि महाविद्यालय परिसर और भवन के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों से कॉलेज परिसर में विकसित की जा रही सुविधाओं और मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली और तय समयावधि में लंबित कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रथम सेमेस्टर में 60 विद्यार्थियों का प्रवेश होगा।

 

कृषि विज्ञान केन्द्र के पुराने भवन में मरम्मत कार्य उपरांत प्रथम सेमेस्टर की शुरूआत के साथ महाविद्यालय के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर पैलेस को भी संवारा जाएगा। जीर्णोद्धार के जरिए लक्ष्मीपुर पैलेस को पुराना वैभव भी वापस मिलेगा। इससे कॉलेज की अलग पहचान भी बनेगी। पैलेस के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने और शासन स्तर से आवश्यक बजट स्वीकृत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में लक्ष्मीपुर पैलेस का उपयोग भी कॉलेज संचालन की गतिविधियों के लिए किया जाएगा। मंत्री ने प्रस्तावित महाविद्यालय भवन के पुनरूद्धार कार्य में संलग्न श्रमिकों सहित जनपद पंचायत व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अल्प समय में संपादित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संचालन से क्षेत्र के हरदुआ और लक्ष्मीपुर गांव का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभांवित किया जा रहा है। गत दिनों मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से चिन्हांकित लगभग 1 लाख 10 हजार व्यक्तियों को आगामी दिनों में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा।

 

यह अभियान अप्रैल माह में दोबारा संचालित किया जाएगा। सभी पात्र व्यक्तियों से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील भी की। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि पूर्व में पन्ना में स्वीकृत कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति निरस्त नहीं की गई थी बल्कि स्वीकृत बजट राशि छिंदवाडा स्थानांतरित हुई थी। विगत 2 नवम्बर को जे.के. सीमेंट प्लांट आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इसी सत्र से कृषि महाविद्यालय शुरू करने के निर्देश दिए थे। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति द्वारा भी महाविद्यालय संचालन के संबंध में गत दिनों भ्रमण किया गया था। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के पुराने भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा। माह मार्च 2022 में ही महाविद्यालय संचालन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र भवन को आवंटित करने की कार्यवाही की गई है। यहां प्रवेशित छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जिला मुख्यालय पर छात्रावास सुविधा और स्टॉफ  क्वार्टर की व्यवस्था भी की जाएगी। 
महाविद्यालय प्रांगण में किया पौधरोपण
खनिज मंत्री ने महाविद्यालय भवन का अवलोकन कर परिसर में पौधरोपण भी किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा भी पौधरोपण किया गया। मंत्री ने गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण भी किया और ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर पहुंचकर जनसुविधा केन्द्र में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं कृषक नेता विष्णु पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामवासी भी मौजूद थे।

Created On :   9 Jan 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story