मंत्री श्री सखलेचा ने की कोरोना वालेंटियर्स को किट वितरित प्रदेश में चलाए जा रहे "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के माध्‍यम से!

मंत्री श्री सखलेचा ने की कोरोना वालेंटियर्स को किट वितरित प्रदेश में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के माध्‍यम से!
मंत्री श्री सखलेचा ने की कोरोना वालेंटियर्स को किट वितरित प्रदेश में चलाए जा रहे "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के माध्‍यम से!

डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश में चलाए जा रहे "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के माध्‍यम से ऑनलाईन कोरोना वालेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया और ये कोरोना वालेंटियर्स शासन के निर्देशानुसार कार्य कर रहे है,जिन्‍हे गुरुवार को नीमच कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने वालेंटिसर्य किट (सामग्री टी शर्ट, मॉस्‍क, केप एवं गमछा) का वितरण किया।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा भी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोनो संकटकाल में म.प्र. जन अभियान परिषद के वालेंटिसर्य की टीम सराहनीय कार्य कर रही है, जिससे कि नीमच ही नहीं बल्‍की मध्‍यप्रदेश को कोरोना से मुक्‍त करने में हम अहम भूमिका निभा सके।

जन अभियान परिषद की टीम को शुभकामनाऐं।

Created On :   7 May 2021 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story