मंत्री श्री सखलेचा द्वारा पांच लोगों को 65 हजार रूपये स्‍वैच्‍छानुदान स्‍वीकृत!

Minister Shri Sakhlecha accepted a voluntary vote of Rs.65 thousand to five people!
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा पांच लोगों को 65 हजार रूपये स्‍वैच्‍छानुदान स्‍वीकृत!
मंत्री श्री सखलेचा मंत्री श्री सखलेचा द्वारा पांच लोगों को 65 हजार रूपये स्‍वैच्‍छानुदान स्‍वीकृत!

डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा पांच व्‍यक्तियों को 65 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

मंत्री श्री सखलेचा की अनुशंसा पर मीणा मोहल्‍ला नीमच के नीतिन मीणा को, नीमच सिटी के कारूलाल रावत एवं सुश्री मीनाल नागदा को दस-दस हजार रूपये एवं सरवानिया महाराज के अर्जुनसिह राठौर को बीस हजार रूपये व दीपक कुमार को 15 हजार रूपये का स्‍वैच्‍छानुदान स्‍वीकृत किया गया है।

Created On :   13 Aug 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story