छठवीं की छात्रा के साथ दुराचार

misbehavior with class VI student
छठवीं की छात्रा के साथ दुराचार
चंद्रपुर छठवीं की छात्रा के साथ दुराचार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  राजुरा शहर के प्रसिद्ध कान्वेंट में शिक्षारत कक्षा 6वीं की छात्रा के साथ उसके परिचित युवक द्वारा दुराचार किया गया। पीड़ित के मां की रिपोर्ट के आधार पर राजुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पीड़ित अंग्रेजी माध्यम की शाला में शिक्षारत है। 3 अप्रैल को शाला के छूटने के बाद कुछ खरीदने के लिए लिए वह बाहर आई तो उसके परिचित 22 वर्षीय युवक ने उसे बुलाया। युवक उसके पहचान का होने की वजह से उसके पास गई, युवक ने उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और ले गया। शाला प्रशासन ने जांच की तो छात्रा एक युवक की बाइक में बैठकर जाने की जानकारी सामने आई। युवक परिचित होने से उसके परिवार वालों को तलाशने को कहा तो उन्होंने भी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद छात्रा घर लौटी तो अभिभावकों ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक उसे शाला से ले गया था और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की मां ने रात 12 बजे राजुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। मेडिकल जांच में छात्रा के साथ दुराचार होने की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 अ, ब, 363 तथा पोक्सो की धारा 4 व 6 के तहत अपराध दर्ज किया है। बुधवार गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया तो उसे तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मामले की जांच राजुरा पुलिस कर रही है।

Created On :   6 April 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story