- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- विधायक श्री मारू ने मनासा शहर में...
विधायक श्री मारू ने मनासा शहर में मास्क वितरित किए नागरिकों से की मास्क लगाने की अपील!
डिजिटल डेस्क | नीमच मनासा-नगर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये स्थानिय जनप्रतिनिधियों के कार्यकर्ताओ एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मनासा नगर के प्रमुख मार्गों पर मास्क लगाने के लिये व्यापारियो और ग्रामीणजनों में जनजागरूकता के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का नारा देकर हर वर्ग को मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया।
विधायक श्री मारू की इस अपील का शहर के विभिन्न व्यापारियों ने स्वागत करते कहा हमारे जनप्रतिनिधि इस प्रकार से हमें प्रेरित करेंगे तो हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी से अवश्य जीतेंगे।
विधायक श्री मारू को नगर के व्यापारियों ने विश्वास दिलाया कि वे बिना मास्क के व्यापार नही करेंगे और न ही ग्राहकों को बिना मास्क के सामान देंगे।
Created On :   13 April 2021 2:20 PM IST