मनरेगा मजदूरों को अब प्रति दिन मिलेगी 273 रुपए मजदूरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अब मजदूरों को प्रतिदिन 273 रुपए मजदूरी दी जाएगी। 1 अप्रैल से मजदूरी में यह बढ़ोतरी की गई है। 31 मार्च तक 242.18 रुपए मजदूरी मिलती थी। इसके अलावा अब मनरेगा के अंतर्गत सिर्फ मजदूरी देना ही उद्देश्य नहीं तो उसकी शाश्वत स्वरूप की संपत्ति निर्माण करने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि लाभार्थी को स्थायी स्वरूप का आर्थिक स्त्रोत तैयार हो सके। उक्त जानकारी देते हुए मनरेगा आयुक्त शांतनु गोयल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वेच्छा से काम करने तैयार प्रत्येक किसान परिवार को आर्थिक वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी देकर शाश्वत स्वरूप की संपत्ति निर्माण करने पर जोर दिया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ग्रामीण किसान, खेत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, महिला और दुर्बल घटक के सक्षमीकरण और पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत कर रोजगार देने का लक्ष्य केंद्रित किया गया है।
दो वर्ष में बड़े पैमाने पर दिया गया रोजगार
गोयल ने बताया कि राज्य में मनरेगा के माध्यम से अब तक 24 लाख 40 हजार 424 की शाश्वत स्वरूप की संपत्ति तैयार की गई है। 2022-23 में सक्रिय मजदूर संख्या 65 लाख 91 हजार 158 है। 15 लाख 77 हजार 201 परिवार को इस योजना का लाभ मिला है। पिछले दो वर्ष में बड़े पैमाने पर रोजगार दिया गया है। 700 लाख मनुष्य दिवस काम इस योजना के माध्यम से दिए गए। संपत्ति निर्मिती में 18 हजार जानवरों के गोठे तैयार किए गए है। 265 प्रकार के काम इस योजना के माध्यम से किए गए। इससे किसानों, ग्रामीण मजदूरों, भूमिहीनों को स्थायी स्वरूप में आर्थिक स्त्रोत निर्माण करने में सहयोग मिलेगा। आयुक्त गोयल ने बताया कि मनरेगा की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आधार आधारित संपूर्ण व्यवहार प्रक्रिया होने से गैर-प्रकार को कोई जगह नहीं है। लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा काम व निर्धारित समय में मजदूरी मिले, यह विभाग का प्रयास है।
Created On :   6 April 2023 11:03 AM IST