- Home
- /
- चुनाव में पैसे बांटने वालों पर...
चुनाव में पैसे बांटने वालों पर रहेगी आम आदमी की नजर, मोबाइल एप तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और शराब आदि बांटने वालों पर आम आदमी की भी नज़र रहेगी। चुनावों में धन बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग डिजिटल तकनीक की मदद लेगा। आयोग ने ‘सी-विजिल’ नाम से एक मोबाईल एप तैयार किया है। चुनाव के दौरान अवांछित गतिविधियों की तस्वीर खिंच कर उसे चुनाव आयोग के इस एप पर अपलोड किया जा सकेगा।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों दिल्ली में हुई आयोग के अधिकारियों की बैठक में इस एप के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि चुनाव आयोग की इतनी सतर्कता के बावजूद चुनावों में धन-बल का जमकर इस्तेमाल होता है। जगह-जगह से उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा मतदाताओ को अपने पक्ष में करने के लिए पैसे सहित विभिन्न चीज़े बांटी जाती हैं। पर अब ‘सी-विजिल’ एप से हम आम लोगों के माध्यम से चुनाव के दौरान पैसे बांटने वालों पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पैसे बांटने की तस्वीर या वीडियो इस एप पर अपलोड होने के बाद आयोग को पता चल जाएगा कि ये तस्वीरें कहा से और कब खिंची गई हैं। तस्वीर-वीडियो अपलोड करने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।
घटना की तस्वीर-वीडियो मिलने के बाद आयोग की टीम संबंधित जगह पर जाकर जांच पड़ताल करेगी और आरोपियों के खिलाफ करवाई हो सकेगी। अधिकारी ने बताया कि तस्वीरों के साछ छेड़छाड़ कर उन्हें अपलोड करने पर आयोग को पता चल सकेगा कि तस्वीर बनावटी है। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने देशभर से 2.13 करोड़ लीटर शराब और 283 करोड़ रुपए नकदी बरामद किए थे।
Created On :   19 Oct 2018 11:55 PM IST