गुजरात में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले

More than 6 thousand cases of corona in Gujarat
गुजरात में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले
कोरोना का विस्फोट गुजरात में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले
हाईलाइट
  • गुजरात में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में लगातार दूसरे दिन बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,097 हो गई है। तो वहीं इसके अलावा ओमिक्रॉन वेरिएंट के 28 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य अधिकारी ने साझा किए हैं।

जबकि अहमदाबाद और सूरत में क्रमश: 1,923 और 1,892 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद वडोदरा (470), वलसाड (251), राजकोट (249), गांधीनगर (195), खेड़ा (126), महेसाणा ( 111), कच्छ (109), भावनगर (108) और नवसारी (107) मामले दर्ज किए गए हैं।

सोमवार को राज्य भर से पाए गए 28 ओमिक्रॉन मामलों में से 9 वडोदरा, उसके बाद गांधीनगर (6), अहमदाबाद (5), आनंद (4), और कच्छ और राजकोट (2-2) मामले सामने आए।

राज्य में अब तक 264 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं, जिनमें से 223 को छुट्टी दे दी गई है।

दो व्यक्तियों ने सोमवार को वायरस से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया, दोनों व्यक्ति सूरत और राजकोट से हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 10,130 हो गई है।

राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय 32,469 मामले हैं।

 

आईएएनएस

Created On :   11 Jan 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story