ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को उड़ाया

motorcyclist blown over by truck
ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को उड़ाया
नागपुर ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को उड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चिखली उड़ानपुल पर भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को उड़ा दिया। उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक के खिलाफ यशोधरा नगर थाने मंे प्रकरण दर्ज िकया गया है। वाठोड़ा निवासी दिनेश भगवान फरकडे (35)मंगलवार शाम करीब 4 बजे के दौरान चिखली उड़ानपुल से अपनी मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 49 एसी 4274) से जा रहा था। इस दौरान ट्रक (क्र.सीजी 04 एडी 7592) के चालक राजा हरिराम झारिया (32) लाखांदुर तहसील अंतर्गत निवासी ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिनेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल दिनेश को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु होने की पुष्टि की।

Created On :   23 March 2023 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story