‘मम्मी’ मैं दो साल बाद घर आऊंगी, लेटर छोड़ भागी किशोरी

Mummy I will come home after two years, the teenager ran away leaving the letter
‘मम्मी’ मैं दो साल बाद घर आऊंगी, लेटर छोड़ भागी किशोरी
नागपुर ‘मम्मी’ मैं दो साल बाद घर आऊंगी, लेटर छोड़ भागी किशोरी

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘मम्मी’ मैं दो साल बाद घर आऊंगी, एेसी चिट्ठी छोड़कर किशोरी घर से भाग गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि, किशोरी को कोई बहला-फुसला कर ले गया है। किशोरी की आयु कम होने के चलते सर्वेाच्च अदालत के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगवा करने की श्रेणी में प्रकरण दर्ज किया गया है। संदिग्ध स्थिति में गायब हुई किशोरी का आयु 16 वर्ष है और वह जरीपटका क्षेत्र निवासी है। गुरुवार को दोपहर 3.30 से रात 8.30 बजे के बीच वह घर से गायब हुई।  काफी देर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस बीच उसकी लिखी हुई चिट्ठी परिजनों के हाथ लगी। चिट्ठी में दो साल बाद घर लौटने का जिक्र है। मामला जरीपटका थाने पहुंचा। अपहरण करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Created On :   7 Jan 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story