मनपा ने स्वास्थ्य विभाग के 29 अधिकारी व कर्मियों को किया स्थायी  

Municipality made 29 officers and personnel of health department permanent
 मनपा ने स्वास्थ्य विभाग के 29 अधिकारी व कर्मियों को किया स्थायी  
सौंपे नियुक्ति-पत्र   मनपा ने स्वास्थ्य विभाग के 29 अधिकारी व कर्मियों को किया स्थायी  

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मनपा कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 29 अस्थायी अधिकारी व कर्मचारियों को बुधवार को कायम नियुक्ति के आदेश मनपा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों वितरित किए गए।  जानकारी के मुताबिक मनपा के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 29 अधिकारी व कर्मचारी पिछले 10 से 15 साल से अस्थायी तौर पर कार्यरत थे। नगरविकास विभाग के 1 दिसंबर 2021 के शासन निर्णयानुसार बुधवार को कायम नियुक्ति के आदेश मिलने पर मनपा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने सभी 29 अधिकारी व कर्मचारियों को अपने कक्ष में बुलाकर कायम नियुक्ति आदेश का वितरण किया। इस कार्यक्रम में मनपा कर्मचारी व कामगार संघ के प्रल्हाद कोतवाल, मानवीराज दंदे, कमलाकर जोशी, आकाश तीरथकर, डॉ. सीमा नेताम, डा. हेमंत ठाकरे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विक्रांत राजुरकर, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर सहित डॉ.  स्वाती कोवे, डॉ. पूर्णिमा उघडे, वर्षा गुहे, संजय पगाडे, विलास नकाशे, मधुसुदन निर्मल, उमा शिंदे, संगीता आत्राम, गोपाल चव्हाण, संतोष पंडित, बबिता राठोड, शिला परतेती, उमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  
 

Created On :   2 Jun 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story