मिशिगन विवि के परिसंवाद में शामिल होंगे मुत्तेमवार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विशाल मुत्तेमवार को अमेरिका स्थित मिशिगल यूनिवर्सिटी ने 7 और 8 अप्रैल को आयोजित परिसंवाद में आमंत्रित किया है। ‘सोशल मीडिया एंड सोसायटी इन इंडिया’ विषय पर यह परिसंवाद आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बहुचर्चित लेखक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि वर्तमान में सोशल मीडिया सामान्य जनता के बीच काफी मशहूर हो गया है। लेकिन इस बढ़ती लोकप्रियता के बीच कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे संदेश प्रसारित हो जाते हैं जिससे समाज में गलतफहमी बढ़ती है। लेकिन गलत फहमी न बढ़े इसलिए सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने की सलाह देने वाले मुत्तेमवार इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस तरह करना चाहिए इस विषय पर अपने विचार रखेंगे।
साथ ही वे इस मुद्दे पर भी प्रकाश डालेंगे कि किसी पक्ष के लिए सोशल मीडिया संगठन कैसे तैयार करें। इसी कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय की वकील करुणा नंदी, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, सायमा रहमान, कनीज सुर्का, मोहक मंगल, मुनमुन चौधरी, विकास दिव्यकीर्ति, लेखिका हरनिध कौर, पत्रकार आरफा खानम शेरवानी, अभिनेता सुशांत दिवगीकर जैसी चर्चित हस्तियां भी इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन मिशिगन विवि के प्राध्यापक जोयोजीत पाल और यूएमएसआई कार्यक्रम आयोजित करने वाले टॉड स्टुअर्ट ने किया है।
Created On :   6 April 2023 11:21 AM IST