बैटरियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ई-रिक्शा व बैटरियां चुराने वाले एक गिरोह का यशोधरानगर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को ईंट भट्ठी चौक परिसर से गिरफ्तार किया। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों के नाम सैयद आफताब अली सैयद नासिर अली (20), शेख अनवर शेख असलम (20) फुकटनगर , कुंदनलालगुप्ता नगर, यशोधरानगर, शशांक रामनारायण शाहू (18) पांच मंदिर के पास शाहू मोहल्ला, यशोधरानगर और कल्लू मैयादीन शाहू (30) ओमसाईंनगर कलमना नागपुर निवासी है।
आरोपी मुबारक वकील शाह व निकेश शाहू कुंदनलाल गुप्तानगर निवासी फरार बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से दो पुराना ई-रिक्शा, 12 बैटरियां सहित करीब 1 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी सैयद आफताब अली, शेख अनवर, शशांक शाहू और कल्लू शाहू का बुधवार को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर यशोधरानगर पुलिस ने दोबारा न्यायालय में पेश किया। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनअाईटी मैदान जामदारवाड़ी यशोधरानगर निवासी जागेश्वर रूपराव शेवडे (38) ने यशोधरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। गत 30-31 मार्च के दरमियान उसने ई रिक्शा रात को चलाकर आने के बाद ई रिक्षा चार्जिंग पर लगाकर रखा था। इस दौरान अज्ञात चोर ई रिक्शे की दो बैटरियां चुरा ले गया। जागेश्वर की शिकायत पर यशोधरानगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यशोधरानगर क्षेत्र के ईंट भट्ठी चाैक में घेराबंदी डालकर आरोपी सैयद आफताब अली और शेख अनवर शेख असलम कुंदनलाल गुप्ता नगर, फुकट नगर निवासी को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ घटना देने की बात कबूल की।
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश : आरोपी सैयद आफताब और शेख अनवर की निशानदेही पर शशांक रामनारायण शाहू कल्लू मैय्यादीन शाहू को धरदबोचा। प्रकरण में मुबारक शाह और निकेश शाहू का नाम भी आरोपियों की सूची में सामने आया, लेकिन दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उक्त चारों आरोपियों को यशोधरानगर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आरोपी सैयद आफताब, शेख अनवर, शशांक शाहू और कल्लू शाहू को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। आरोपियों का 19 अप्रैल को पीसीआर समाप्त होने पर पुलिस ने दोबारा उन्हें न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने 4 मामले उजागर किए गए। पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त श्रवण दत्त व सहायक पुलिस आयुक्त संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यशोधरानगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ चाैहान , द्वितीय पुलिस निरीक्षक प्रशांत जुमडे के नेतृत्व में हवलदार अजय कुटे, पुलिस नायब आफताब शेख, मनीष झरकर, रोहित रामटेके व दुर्गेश शुक्ला ने कार्रवाई की।
Created On :   20 April 2023 1:16 PM IST