उद्योंगों को 20% ऑक्सीजन के इस्तेमाल की परमिशन

nagpur in Industries allowed to use 20% oxygen
उद्योंगों को 20% ऑक्सीजन के इस्तेमाल की परमिशन
उद्योंगों को 20% ऑक्सीजन के इस्तेमाल की परमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राज्य में तेजी से कम हो रहे कोविड मामलों का संज्ञान लेते हुुए राज्य सरकार के स्वाथ्य विभाग ने उद्योगों के लिए 20 प्रतिशत ऑक्सीजन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इस संबंध में 2 जून को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत ऑक्सीजन केवल अस्पतालों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। परिपत्रक में कहा गया है कि सबसे पहले अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करना होगा, इसके बाद जो ऑक्सीजन बचेगी वह उद्योगों को दी जा सकेगी। यदि अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ती है, तो उद्योगों को मिलनेवाली 20 प्रतिशत ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। उद्योगों को ऑक्सीजन देने का निर्णय राज्य स्तर पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के आयुक्त तथा अन्न व औषधि विभाग के आयुक्त को होगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार सक्षम अधिकारी विभागीय आयुक्त को रहेगा।

उद्योगों को 4000 सिलेंडर की जरूरत
नागपुर जिले में 250 से 300 ऐसे उद्योग हैं, जहां ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है। जिले में लगभग 7000 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। उद्याेगों को रोजाना लगभग 4000 सिलेंडर लगते हैं। कोरोना के मामले बढ़ने पर राज्य सरकार ने उद्योगों में ऑक्सीजन के उपयोग पर रोक लगा दी थी, जिससे कुछ उद्योगों की कार्यक्षमता कम हो गई थी और कुछ बंद हो गए थे। उद्योगों को उत्पादन का 20 प्रतिशत अॉक्सीजन के उपयोग की इजाजत मिलने के बाद कुछ राहत मिली है।

20 प्रतिशत ऑक्सीजन नाकाफी
सरकार ने उद्योगों को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से ऑक्सीजन की कमी से बंद हो रहे  उद्योगों को संजीवनी मिलेगी, लेकिन कुल उत्पादन का 20 प्रतिशत ऑक्सीजन उद्योगों के लिए नाकाफी है। उद्योगों को 40 प्रतिशत ऑक्सीजन देनी चाहिए थी। 
- प्रदीप खंडेलवाल, अध्यक्ष, बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
 

Created On :   4 Jun 2021 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story