भाई-बहनों से 34 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

nagpur in sword hanging on eight members of Davlameti Grampan
भाई-बहनों से 34 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
निवेश का झांसा भाई-बहनों से 34 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शांति नगर इलाके में दो बहनों व उनके भाई को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर उनसे करीब 34 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता मनीषा अभय वनमाली (40) की शिकायत पर शांति नगर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र कुंभलवार (34), बजरंग नगर, महादुला, कोराडी निवासी के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर उसे  गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मनीषा को 18 लाख, उसकी बहन को 14 लाख और भाई को 2 लाख की चपत लगाई है। 

पहचान का फायदा उठाया
पुलिस के अनुसार एकता अपार्टमेंट, शांति नगर काॅलोनी निवासी मनीषा वनमाली ने बताया कि, आरोपी राजेंद्र कुंभलवार ने 3 अप्रैल 2022 से 4 जुलाई 2022 के बीच उन्हें, उनकी बहन और भाई के साथ करीब 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपी ने पीड़िता और उसकी बहन के बेटे को  शेयर मार्केट के काम सीखने के लिए  ट्यूशन क्लास लगाकर दी थी। इस पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने मनीषा को वेल्थ जिनीश शेयर मार्केट कंपनी में निवेश करने पर अधिक ब्याज व अच्छा खासा फायदा होने का लालच दिया। 

पहले ब्याज देकर भरोसा जीता
आरोपी राजेंद्र कुंभलवार ने मनीषा को झांसे में लेने के बाद अलग-अलग समय में उनसे चेक व नकद सहित 18 लाख रुपए लिए।  आराेपी ने विश्वास हासिल करने के लिए दो-तीन बार मनीषा काे ब्याज भी िदया। आरोपी पर भरोसा बढ़ने पर उसने अपनी बहन और भाई को भी निवेश के बारे में बताया, तो बहन ने करीब 14 लाख और भाई ने लगभग 2 लाख रुपए आरोपी को निवेश करने के लिए दिए। 

भरोसा टूटा, तो पैसा देने में टालमटोल करने लगा
आरोपी ने दोनों बहनों और उनके भाई से करीब 34 लाख रुपए निवेश के नाम पर लिए और उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जब पीड़ितों ने आरोपी से अपनी-अपनी रकम वापस मांगी, तो टालमटोल करने लगा, तब मनीषा और उसके भाई-बहन को समझ में आ गया कि, आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। मनीषा की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र कुंभलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।  
 

Created On :   29 March 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story