नक्सलियों ने जेसीबी सहित मशीन को लगाई आग

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सलियों ने जिले की भामरागढ़ तहसील के पेरमिली से नारगुंडा सड़क के निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचकर एक जेसीबी और एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने निर्माणकार्य ठेकेदार को धमकाकर काम बंद करने का फरमान भी सुना दिया। सोमवार की रात 8 बजे के दौरान हुई इस घटना से निर्माणकार्य मजूदरों और क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा पेरमिली से नारगुंडा तक की सड़क का निर्माणकार्य मंजूर करने से एक निजी कंपनी के माध्यम से निर्माणकार्य आरंभ किया गया है। इस निर्माणकार्य पर क्षेत्र के मजदूर कार्यरत है। सोमवार की रात 8 बजे के दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने निर्माणकार्य स्थल पर प्रवेश किया। यहां खड़ी एक जेसीबी के साथ एक मिक्सर मशीन पर डीजल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने निर्माणकार्य के ठेकेदार को काम बंद करने की चेतावनी दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए। इस घटना के कारण मंगलवार को दिन भर सड़क निर्माणकार्य बंद पड़ा रहा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विभाग ने घटना की पुष्टि नहीं की थी।
Created On :   1 March 2023 4:20 PM IST