नीमच: एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित उद्यानिकी किसानों से लाभ उठाने का आगृह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नीमच: एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित उद्यानिकी किसानों से लाभ उठाने का आगृह

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से वर्ष 2020-21 हेतु जिले को “केन्द्रीय क्षेत्रीय एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड" योजना अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिनके इकाई लागत पर लिये गये ऋण के ब्याज पर 03 प्रतिशत इन्ट्रेस्ट सब्मेंशन राशि देय है। शासन द्वारा पैक हाउस के लिये प्रति इकाई लागत 4.00 लाख रूपये प्रति यूनिट और भौतिक लक्ष्य 3 निर्धारित किये गये है। कोल्ड रूम के लिये इकाई लागत 15.00 लाख रूपये प्रतियूनिट तथा भौतिक लक्ष्य 4, कोल्ड स्टोरेज के लिये इकाई लागत 400.00 लाख रूपये प्रति 5000 मेट्रिक टन तक तथा भौतिक लक्ष्य 1 (केवल अ.जा. वर्ग हेतु MIDH योजना के तहत), सैटिंग एण्ड ग्रेडिंग यूनिट हेतु प्रति इकाई 15.00 लाख रूपये तथा भौतिक लक्ष्य 4 निर्धारित है तथा मोबाइल मिनिमल प्रोसेसिंग प्रति इकाई लागत 25.00 लाख रूपये तथा भौतिक लक्ष्य 4 निर्धारित किये गये है। प्रोसेसिंग इकाई हेतु प्रधानमंत्री फॉरमलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। इस योजनान्तर्गत लक्ष्यों के विरूद्ध इच्छुक कृषकों से अनुरोध है, कि योजना का लाभ लेने हेतु उद्यानिकी विभाग के विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला स्तर पर कार्यालय उप संचालक उद्यान, कलेक्टोरेज भवन, रूम नंबर-64, जिला नीमच, दूरभाष क्रमांक 07423-230443 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   24 Dec 2020 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story