झाडियों के बीच लावारिस पडा मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

डिजिटल डेस्क,टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के रामनगर-निजामपुर मार्ग में आज शाम कटीली झाडियों के बीच रोते-बिलखते एक लावारिस नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर धरमपुर थाना पुलिस द्वारा बच्चे को ले जाकर जिला चिकित्सालय पन्ना में भती कराया गया है। वहीं अज्ञात महिला के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। प्राप्त विवरण के अनुसार आज दिनांक १३ मार्च की शाम लगभग ०६ बजे ग्रामीणों को रामनगर-निजामपुर मार्ग में सुनसान झाडियों के बीच एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने पास जाकर देखा तो झाडियों के बीच एक नवजात लावारिस हालत में पडा हुआ था जिसकी सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा नवजात को थाने लाकर उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी श्री मावई ने बतलाया कि संभवत: नवजात का जन्म एक से दो दिन पूर्व हुआ है तथा वह स्वस्थ प्रतीत हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि शिशु रोग विशेषज्ञ की देखरेख जिला चिकित्सालय में रखा गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चायें की जा रहीं हैं। लोगों का कहना है कि किसी निर्दयी कलयुगी मां ने अपना पाप छुपाने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया है। जिसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा अज्ञात महिला के विरूद्ध मामला दर्ज कर अपने विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से उसकी पतासाजी की जा रही है।
Created On :   14 March 2023 11:56 AM IST