- Home
- /
- एनआईए ने आरोपियों पर दर्ज किया...
एनआईए ने आरोपियों पर दर्ज किया यूएपीए के तहत मामला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती के दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मामले की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी दी है। इस बीच हत्याकांड के आठवें आरोपी शमीम को पकड़ने के लिए पुलिस की अपराध शाखा की 2 टीमें गठित की गई हैं।
जानकारी के अनुसार वारदात के समय शमीम वहां मौजूद था और हत्या के मुख्य आरोपी को अपने साथ वाहन पर बिठाकर फरार हो गया था। पुलिस को 25 जून को यह मामला नूपुर शर्मा के कनेक्शन से जुड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद अमरावती से लेकर दिल्ली तक मामले की जांच करने की मांग भाजपा के नेताओं ने की। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कोल्हे हत्याकांड की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा था। गिरफ्तार सात आरोपियों से पूछताछ के बाद शहर पुलिस ने पूरे मामले की जांच एनआईए के हवाले कर दी थी। मंगलवार को एनआईए ने मामले से संबंधित जानकारी गृह मंत्री शाह को दी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को कभी भी मंुबई ले जाया जा सकता है। जानकारी मिली है कि आरोपी शमीम ने अदालत में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए याचिका दायर की है और इस पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है।
Created On :   6 July 2022 12:34 PM IST