- Home
- /
- कॉलेजों में शिक्षक नहीं, सिर्फ नाम...
कॉलेजों में शिक्षक नहीं, सिर्फ नाम की ऑनलाइन क्लास

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के विविध पीजी विभागों और संलग्नित कॉलेजों में कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन अधिकांश कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार पदभर्ती बंद होने के कारण अनेक कॉलेजों में नियमित शिक्षकों के पद रिक्त है। अब तक इन रिक्त पदों पर कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों की नियुक्ति करके कॉलेजों में लेक्चर होते थे, लेकिन कोरोना के चलते जबसे ऑनलाइन क्लासेस शुरू हुई हैं, कई कॉलेजों ने कांट्रिब्यूटरी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है। जिससे कई ऐसे विषय हैं, जिनके लिए विद्यार्थियों को सेल्फ स्टडी का सहारा लेना पड़ रहा है। क्लासेस ऑनलाइन होने के कारण नागपुर विश्वविद्यालय के पास पुख्ता रिपोर्ट तक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 से कॉलेजों में प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद हैं। जिसके कारण ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लिया जा रहा है। जुलाई-अगस्त में सत्र शुरू होने के बाद से अब तक अनेक कॉलेजों में शिक्षक नहीं है। विशेषकर ग्रामीण भागों के कॉलेजों में इस प्रकार की गड़बड़ी की जा रही है। ऐसे में मौजूदा सत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता पर शिक्षाविदों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं नागपुर विवि ने इस गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए ठोस प्रबंध नहीं किए हैं। विवि अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने पर उन्होंने प्रतिसाद नहीं दिया।
Created On :   31 March 2021 2:52 PM IST