एमएचटी-सीईटी के रजिस्ट्रेशन के लिए अब भरना होगा विलंब शुल्क
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी 2023) के लिए जो विद्यार्थी अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, उन्हें अब विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) प्रक्रिया शुक्रवार को बंद हो गई। विद्यार्थी शुक्रवार तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो उन्हें अब इसके लिए 500 रुपए का विलंब शुल्क चुकाना होगा। 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच विलंब शुल्क चुका कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। विलंब शुल्क सभी वर्ग के विद्यार्थियों को भरना होगा।
बीई, बी फार्मेसी और बी कृषि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएचटी-सीईटी परीक्षाओं का आयोजन होता है। परीक्षा दो पालियों में होगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ (पीसीएम) समूह की परीक्षा 9 से 13 मई और फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायलॉजी (पीसीबी) समूह की परीक्षा 15 से 20 मई के बीच हो सकती है। परीक्षा की अंतिम तारीख की घोषणा होनी अभी बाकी है। एमएचटी सीईटी की परीक्षाएं ऑनलाइन कंप्यूटर के जरिए कराई जाएंगी। परीक्षा के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र ही रजिस्टेशन करा सकते हैं। वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Created On :   8 April 2023 2:41 PM IST