नीमच विकास योजना प्रारूप-2035 के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित!

Objections and suggestions invited regarding Neemuch Development Scheme Draft-2035!
नीमच विकास योजना प्रारूप-2035 के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित!
नीमच विकास योजना प्रारूप-2035 के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | नीमच विकास योजना प्रारूप 2035 का पुन: प्रकाशन राजपत्र दिनांक 9 जुलाई 2021 में किया गया है। इसके संबंध में आमजनों से आपत्तियां एवं सुझाव 30 दिवस में आमंत्रित किए गए है।

उप संचालक नगर ग्राम निवेश नीमच श्री जी.एल.वर्मा ने बताया कि, नीमच विकास योजना प्रारूप 2035 का अवलोकन कलेक्‍टर कार्यालय नीमच, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय नीमच एवं उप संचालक नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय नीमच में किया जा सकता है।

नीमच विकास योजना प्रारूप 2035 के संबंध में दावे, आपत्तियां, सुझाव obj-sugg-neemuch@mp.gov.in पर तीस दिवस में ऑनलाईन प्रस्‍तुत किए जा सकते है। विस्‍तृत जानकारी नगर एवं ग्राम निवेश म.प्र. की वेबसाईट पर भी देखी जा सकती है।

Created On :   27 July 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story