- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- 13 मई को 4 केन्द्रों पर 18 प्लस और...
13 मई को 4 केन्द्रों पर 18 प्लस और 7 वेक्सीन केन्द्रों पर 45 प्लस वालो को लगेगी वेक्सीन कन्या हायर सेकंडरी स्कूल केंट में 18 प्लस वालो के लिए बना नया वेक्सीन सेंटर!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड टीकाकरण के लिए 13 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगो का चार केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। पंजीयन के बाद ऑनलाइन स्लोट बुकिंग वाले हितग्राहियो को निर्धारित स्थान ओर समय पर पहुंचना होगा। 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी 13 मई को शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल क्रमांक-2, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल केंट पोस्ट ऑफिस के सामने नीमच, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जावद, शासकीय कन्या विद्यालय कक्ष 6 मनासा में टीकाकरण होगा।
जिले में चार केन्द्रों पर निरंतर 18 प्लस वालो को टीका लगया जा रहा है। आमजन कोविन पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर स्लोट बुकिंग करवाकर नजदीकी सेंटर पर टीका जरूर लगवाये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया कि 45 से अधिक आयु वाले हितग्राहियों को 7 केन्द्रों पर वेक्सीन लगाईं जाएगी। जिनको पूर्व में प्रथम डोज लग चुकी है, वे और नवीन लाभार्थी टीके लगवाये। 45 से अधिक वाले पूर्व अनुसार ऑन साईट पंजीयन और आधार कार्ड दिखाकर टीका लगवा सकते है।
45 से अधिक आयु के लोगो के लिए महिला बस्ती ग्रह नीमच,संजीवनी क्लिनिक बघाना,शासकीय स्कूल जीरन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष-6 जावद, पुरानी नगरपालिका सिंगोली, शासकीय कन्या स्कूल मनासा, सामुदायिक भवन रामपुरा में टीकाकरण होगा।
Created On :   13 May 2021 2:32 PM IST