रविवार को 85 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर "खुशियों की दास्तां"!

On Sunday, 85 people returned to their homes Tales of Happiness!
रविवार को 85 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर "खुशियों की दास्तां"!
रविवार को 85 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा की गई बे‍हतर उपचार व्‍यवस्‍थाओं के फलस्‍वरूप जिले में कोविड से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या निरंतर बढ़ रही है।

रविवार को जिले में 85 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घर लौटे है। अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीज 449 है।

जिनका जिला चिकित्‍सालय कोविड केयर सेंटर और होम आईसोलेशन में उपचार जारी है।

कोविड केयर सेंटरों में अब पर्याप्‍त संख्‍या में बेड उपलब्‍ध है। जिले में अब तक कुल 6982 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके है।

Created On :   25 May 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story