विधायक श्री परिहार की अनुशंसा पर मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से एक लाख रूपये स्‍वीकृत!

On the recommendation of MLA Shri Parihar, one lakh rupees were accepted from the Chief Ministers voluntary vote!
विधायक श्री परिहार की अनुशंसा पर मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से एक लाख रूपये स्‍वीकृत!
एक लाख रूपये स्‍वीकृत! विधायक श्री परिहार की अनुशंसा पर मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से एक लाख रूपये स्‍वीकृत!

डिजिटल डेस्क | नीमच नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार की अनुशंसा पर मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से एक परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

विधायक श्री परिहार की अनुशंसा पर यादव मण्‍डी गणेश स्‍कूल के पीछे उपनगर बघाना नीमच निवासी मुकेश की उपचार के दौरान मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की निकटतम वारिस मंजूबाई को एक लाख रूपये का मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान स्‍वीकृत किया गया है। स्‍वीकृत राशि संबंधित के बैंक खाते में भुगतान की गई है।

Created On :   21 Aug 2021 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story