- Home
- /
- कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर में एक...
कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर में एक मृत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागपुर-अमरावती महामार्ग पर नांदगांव पेठ के पास कंटेनर का टायर फटनेे से संतुलन बिगड़ गया, जिससे पास से जा रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसे से कारण करीब 2 घंटे तक यातायात ठप रहा।
जानकारी के अनुसार नागपुर से अमरावती की ओर कंटेनर जा रहा था। नांदगांव पेठ के पास पहुंचते ही कंटेनर के सामने का पहिया फटने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। कंटनेर की रफ्तार तेज होने के कारण कंटेनर डिवाइडर पार कर सड़क दूसरी ओर से जा रहे ट्रेलर से टकरा गया। कंटेनर और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर में कंटेनर चालक का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक अरुणकुमारा रमदावल (30, जोहानपुर) की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि कंटनेर में सवार जोहापुर निवासी मितुर कुमार (20) व अन्य दो जख्मी हो गए। लोगों को बचाने स्थानीय लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना नांदगांव पेठ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों जख्मियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। दो क्रेन की सहायता से ट्रक और कंटेनर को सड़क के किनारे किया गया। लगभग दो घंटे तक महामार्ग का यातायात ठप रहा। घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनाज से भरा ट्रक पलटा, क्लीनर की मृत्यु
तिवसा तहसील के नागपुर मार्ग पर औरंगाबाद से नागपुर की ओर 10 पहिया ट्रक तुअर, चावल और शक्कर लेकर जा रहा था। बुधवार की सुबह 5 बजे के दौरान कांडली फाटे के पहले संतुलन बिगड़ा और ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद ट्रक जगह पर ही पलट गया। ट्रक मेंं रखा सारा सामान रास्ते पर बिखरा गया। ट्रक में सवार रोहन त्रिविन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जगन बिहादे जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
Created On :   14 July 2022 2:42 PM IST