जिला स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच में कक्षा 9वीं में ऑनालाइन प्रवेश प्रारंभ!

Online admission started in class 9th in district level excellent UMMV Neemuch!
जिला स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच में कक्षा 9वीं में ऑनालाइन प्रवेश प्रारंभ!
जिला स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच में कक्षा 9वीं में ऑनालाइन प्रवेश प्रारंभ!

डिजिटल डेस्क | नीमच उत्कृष्ट, मॉडल स्‍कूल संयुक्त चयन परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल की साइट पर देख सकते हैं।

नीमच जिले की मेरिट सूची में पाये गये, पात्र बच्चों को व्‍हाट्सअप व गूगल फार्म के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच के शिक्षकों द्वारा बच्‍चों से सम्पर्क किया जा रहा है।

त्रुटिपूर्ण मोबाईल नम्‍बर होने से मेरिट में स्थान प्राप्त कुछ बच्चों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

अत: उक्त छात्र, छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जांच कर 15 जून 2021 तक प्रवेश सुनिश्चित कराने हेतु श्री महेश शर्मा 9424811693, श्री हसनअली सैयद मो.न.9993720286, श्री राकेश यादव मो.नं. 9826274844 से सम्‍पर्क करें। तत्पश्चात शेष रिक्त सीटों पर प्रतिक्षा सूची से ऑनलाइन प्रवेश दिया जायेगा।

Created On :   9 Jun 2021 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story