- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम...
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित!
डिजिटल डेस्क | नीमच प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत पीएमईजीपीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नीमच में प्राप्त किये जा रहे है। विनिर्माण सेवा क्षेत्र का उद्यम प्रारंभ करने के लिए नीमच जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियॉ आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, जनसंख्या प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि के साथ पीएमईजीपी ई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
इस योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र में इकाई स्थापित करने पर सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को 15% एवं अनुसुचित जाति,जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक, महिला लाभार्थियों को 25% मार्जिन मनी सब्सिडी तथा ग्रामीण क्षेत्र में इकाई स्थापित करने पर सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को 25% एवं अनुसुचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक महिला लाभार्थियों को 35% मार्जिनमनी अनुदान की पात्रता है।
इस योजनांतर्गत विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख रूपये तक एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम प्रारंभ करने हेतु लिया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु औद्योगिक क्षेत्र, नीमच में स्थित कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   5 Oct 2021 4:26 PM IST