रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचने वाले की ट्रेन से मौत

Orange seller dies from train at railway station
रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचने वाले की ट्रेन से मौत
नागपुर रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचने वाले की ट्रेन से मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचने वाले युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का नाम राहुल दामोदर सूर्यवंशी (27) बोरकुआं इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी है। जरीपटका थाने के हवलदार भांगे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। जरीपटका पुलिस का कहना है कि राहुल नागपुर रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचने का काम करता था। पुलिस ने यह भी संभावना जताई है कि  वह ट्रेन में भी संतरे बेचता था।  दिल्ली-नागपुर रेलवे लाइन मंगलवारी ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से  हादसे का शिकार हो गया। उसे जख्मी हालत में मेयो अस्पताल में लेकर जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में संतोष चाैथीराम प्रजापति (42) मंगलवारी गोवा काॅलोनी नागपुर निवासी की सूचना पर हवलदार भांगे ने मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   21 March 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story