खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन 248 प्रतिभागियों का फीजिकल टेस्‍ट सम्‍पन्‍न!

Organized Talent Search for Sports Academies Physical Test of 248 Participants Concluded!
खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन 248 प्रतिभागियों का फीजिकल टेस्‍ट सम्‍पन्‍न!
फीजिकल टेस्‍ट खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन 248 प्रतिभागियों का फीजिकल टेस्‍ट सम्‍पन्‍न!

डिजिटल डेस्क | नीमच राज्य खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च के तृतीय दिवस जिला खेल अधिकारी, श्री मुकुल बेंजामिन ने बताया कि शुक्रवार को कुल 248 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कर, फिजिकल टेस्ट लिया गया है।

शेष सभी ऑनलाईन प्रतिभागियों के फिजिकल टेस्ट के लिए 4 सितम्‍बर 2021 का दिन रखा गया है। अतः शेष सभी ऑनलाईन प्रतिभागी 4 सितम्‍बर 2021 को प्रातः9 बजे जिला पुलिसलाईन, कनावटी के परिसर मे उपस्थित होकर फीजिकल टेस्‍ट में भाग ले सकते है।

Created On :   4 Sept 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story