- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- पैरालीगल वालेन्टियर कर रहे है डोर...
पैरालीगल वालेन्टियर कर रहे है डोर टू डोर केंपेन!
डिजिटल डेस्क | नीमच ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’अभियान अन्तर्गत गांव-गांव घर-घर तक पहुच सुनिश्चित कर, लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डोर-टू-डोर कार्यक्रम पैरालीगल वालेन्टियर्स के माध्यम से चलाया जा रहा है।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं सचिव श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में पैरालीगल वालेन्टियर्स की गठित आउटरीच टीमें, जिले के दूरस्थ गांवो में डोर-टू-डोर केंपेन चलाकर, विधिक सेवा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करके आमजन को जागरूक किया जा रहा है यथा निःशुल्क विधिक सहायता कैसे और कोन-कोन प्राप्त कर सकता है, सरल सुलभ एवं मितव्ययी न्याय की प्राप्ति के लिये मध्यस्थता और लोक अदालत के माध्यम से मामालों का निराकरण करवाने की प्रक्रिया से अवगत कराना, म.प्र. पीड़ित प्रतिकर योजना आदि योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार डोर टू डोर केंपेन के माध्यम से किया जा रहा है।
15 अक्टूबर 2021 को पैरालीगल वालेन्टियर श्री मोहनलाल नागदा द्वारा ग्राम सोनीयाना, ग्वालदेवया, राबड़िया, हरिपुरा, बरखेड़ाहाड़ा एवं चम्पी में, श्री पंकज राठौर द्वारा ग्राम हरनावदा, लक्ष्मीपुरा, अम्बा, पीत, कसबी एवं गोविन्दपुरा में, श्री आलोक शर्मा व तुषार पुरोहित द्वारा ग्राम पिपलियाहाड़ा, डसानी, रेवली-देवली, चारण पिपलिया, सरूजना, बोरखेड़ीकला, ढोलपुरा व गिरदौड़ा में तथा श्री प्रेमसुख पाटीदार द्वारा ग्राम सेगवा एवं कुण्डाला में डोर टू डोर केंपन किया गया।
Created On :   16 Oct 2021 3:02 PM IST