मानहानि मामले में लालू यादव को कोर्ट से समन जारी

Patna court summons Lalu Prasad in defamation case
मानहानि मामले में लालू यादव को कोर्ट से समन जारी
मानहानि मामले में लालू यादव को कोर्ट से समन जारी

डिजिटल डेस्क, पटना। चारा घोटाले के तीन मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के जेल में सजा काट रहे और फिलहाल बेल पर छह हफ्ते के लिए बाहर आए राजद सुप्रीमो लालू यादव को पटना की एक अदालत ने शनिवार को मानहानि मामले में समन जारी किया है।जज ओम प्रकाश ने बिहार आपदा प्रबंधन के सदस्य उदयकांत मिश्रा की शिकायत पर ये समन जारी किया है।मिश्रा का आरोप है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी नजदीकी को लेकर लालू यादव ने गलत मतलब निकाला  और दोनों के रिश्ते को लेकर अपमानजनक टिपण्णी की है।कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई जून में करेगा।

बता दें कि लालू यादव पर सितंबर 2017 में भागलपुर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान मानहानि का आरोप लगा है।रैली में लालू ने बिहार में सृजन घोटाले का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार पर भी हमला बोला था।राजद सुप्रीमो ने इस दौरान मिश्रा और नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर टिपण्णी की थी।लालू प्रसाद ने कहा था कि नीतीश कुमार जब भी भागलपुर आते हैं तो सर्किट हाउस में रहने की बजाए पुराने घर में रहते हैं।सृजन घोटाला जिसमें एक NGO पर आरोप लगा था कि उसनें गलत तरीके से खजाने से पैसे की निकासी की है।जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

Created On :   19 May 2018 6:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story