- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के...
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोग अपना प्रोफाइल पंजीयन करवायें!
डिजिटल डेस्क | नीमच म.प्र.शासन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का सीधे एवं शीघ्र लाभ देने के उद्देश्य महत्वकांक्षी योजना प्रारंभ की है। जिसमें इस वर्ग को किसी भी व्यक्ति को शासन की किसी भी योजना का जैसे- छात्रावास प्रवेश, छात्रवृत्ति, अंर्तजातीय विवाह योजना, विद्युति करण योजना एवं अत्याचार निवारण योजना में लाभ लेने के लिये संबंधित व्यक्ति का अनुसूचित जनजाति पोर्टल पर प्रोफाईल पंजीयन अनिवार्य कर दिया है।
व्यक्ति का प्रोफाईल पंजीयन होने पर इन योजनाओं में आवेदन करने पर तुरंत एवं शीघ्र लाभ प्राप्त होगा। प्रोफाईल पंजीयन के अभाव में व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगा। इस वर्ग के व्यक्ति किसी भी कियोस्कर (एम.पी.आनलाईन) या अपने मोबाईल में इस वेबसाईड पर www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर जाकर अपना प्रोफाईल पंजीयन करा सकते है। प्रोफाईल पंजीयन में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर अपने निकटतम छात्रावास के अधीक्षक से संपर्क कर सकते है।
इसके लिये शासन ने विशेष आधार सेंटर भी चालू किया है, जो सिनियर बालक छात्रावास स्कीम नं. 36 नीमच में संचालित है। अतः इस वर्ग के व्यक्ति तुरंत प्रोफाईल पंजीयन कराकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
Created On :   10 July 2021 3:01 PM IST