- Home
- /
- फोन पर उकसाने वाले चार आरोपियों को...
फोन पर उकसाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कोल्हे हत्याकांड के पहले शहर में नूपुर शर्मा के समर्थन के पोस्ट स्टे्टस पर रखने वाले कई लोगों को धमकी भरे फोन आए थे। ऐसे ही फोन पर उकसाने वाले 4 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों पर प्रतिबंधक कार्रवाई कर उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार सात आरोपियों को एक-दो दिन में मंुबई लेकर रवाना हो सकती है। उल्लेखनीय है कि 21 जून की रात 10.30 बजे के करीब उमेश कोल्हे की हत्या कर दी थी। इसके पहले 10 से 11 जून को ही शहर के कुछ नामचीन लोगों द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अनजान नंबर से फोन आए और किसी को धमकी दी गई तो किसी को उकसाया गया लेकिन यह मामला तब प्रकाश में नहीं आया। इसके बाद इन कॉल की ऑडियो क्लिप तथा माफीनामे की वीडियो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर माहौल को बिगाड़ा। जिसके बाद व्यवसायी कोल्हे की हत्या से सनसनीखेज घटना उजागर हुई। मामले में पुलिस ने जिन्हे पहले फोन आए उन्हें शिकायत करने की बात कही।
एनआईए ने बेटे राकेश से की पूछताछ : एनआईए की टीम लगातार 6 घंटों तक कोतवाली थाने में रहकर मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी थी। अभी भी कई सवालों के जवाब तलाश ने में एनआईए का दल जुटा है। मंगलवार को उमेश कोल्हे के बेटे राकेश से भी एनआईए ने पूछताछ की।
धमकी मिले तो करें संपर्क
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आह्वान किया है कि शहर में जिन लोगों को धमकी मिली है, उनमें से अब तक एक व्यक्ति ने शिकायत दी है। जिसे भी नूपुर शर्मा के समर्थन या अन्य किसी वजह से लोगों को अब तक धमकी मिली है तो वह पास के पुलिस स्टेशन जाकर तुरंत जानकारी दे या पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करे। शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
Created On :   6 July 2022 3:13 PM IST