बगैर रॉयल्टी के चल रहा पुलिसकर्मी का ट्रक पकड़ा

Policemans truck running without royalty caught
बगैर रॉयल्टी के चल रहा पुलिसकर्मी का ट्रक पकड़ा
अमरावती बगैर रॉयल्टी के चल रहा पुलिसकर्मी का ट्रक पकड़ा

डिजिटल डेस्क, वरुड़ (अमरावती)। वरुड तहसील से सटे मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर अवैध रेत की तस्करी की जा रही थी। जहां रेत माफिया सक्रिय रहने से आखिर उन वाहनों पर कार्रवाई कौन करेगा यह सवाल या निशान बना हुआ था। लेकिन हाल ही में पकड़े गए डंपर यह पुलिसकर्मी पलाश राऊत का बताया गया है, जिसे बिना रॉयल्टी के अब तक चलाया जा रहा था। आखिरकार प्रभारी तहसीलदार ने कार्रवाई कर डंपर जब्त कर आगे कार्रवाई की जिम्मेदारी आरटीओ विभाग को सौंपी है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह वरुड तहसील परिसर में अवैध रेती तस्करी को लेकर संबंधित तहसील विभाग के दस्ते द्वारा जांच की जा रही थी। इस समय डंपर क्रमांक एमएच 29-बीई 0966 पांढुर्णा से अमरावती मार्ग पर पुसला मार्ग से होते हुए जा रहा था। आरटीओ चेकपोस्ट के पास राजस्व विभाग ने ट्रक को पकड़ा। किसी तरह की कार्रवाई न किए जाने से सवालिया निशान बना था।  इसकी जानकारी प्रभारी तहसीलदार पंकज चव्हाण को पता चलते ही उन्होंने मंगलवार की सुबह वह डंपर जब्त किया। तब पता चला कि वह डंपर के मालिक पुलिस विभाग में कार्यरत है। जबकि जिसकी वजह से वह अब तक बिना रॉयल्टी के चलता आ रहा था। मंगलवार को ट्रक जब्त करने पर उसमे 400 से 500 फीट रेत बरामद हुई। डंपर पर कार्रवाई करने हेतु प्रादेशिक परिवहन विभाग मामले की जांच कर रहा है। 

Created On :   29 March 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story