गरीब परिवारों को कम दाम में मिलेंगे घर

Poor families will get houses at low cost
गरीब परिवारों को कम दाम में मिलेंगे घर
सामंजस्य करार गरीब परिवारों को कम दाम में मिलेंगे घर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर में गरीबों, असंगठित कामगारों के लिए घर बनाने का सपना अब पूरा होने वाला है। घरकुल निर्माण के लिए चंद्रपुर महानगरपालिका और महात्मा फुले नवीनीकरण ऊर्जा व पायाभूत प्रौदयोगिकी मर्यादित (महाप्रीत) के बीच सामंजस्य करार होने से समाधान हुआ है। शीघ्र ही काम पूरा हो जाएगा, ऐसा विश्वास वन, सांस्कृतिक मंत्री व चंद्रपुर के पालकमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने व्यक्त किया। सह्याद्री गेस्ट हाउस में बुधवार, 12 अप्रैल को प्रथम चरण में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3000 घरों के निर्माण के संबंध में सामंजस्य करार ‘महाप्रीत’ के व्यवस्थापकीय संचालक बिपिन श्रीमाली व मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल के बीच हुआ।
चंद्रपुर में गरीबों को घर दिलाने के लिए सुधीर मुनगंटीवार लगातार प्रयासरत हैं। इस संबंध में कई बार अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निजी भागीदारी से घरों के निर्माण का नियोजन है। इस योजना के तहत बनने वाले घरों की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती घर इस संबंध में महाप्रीत का प्रस्ताव और मनपा के तहत ऊर्जा संरक्षण और संवर्धन के संबंध में कई बार चर्चा हुई थी।
 

Created On :   15 April 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story