- Home
- /
- बोर्ड एग्जाम की तैयारी : 10 वीं की...
बोर्ड एग्जाम की तैयारी : 10 वीं की 27 अप्रैल व 12 वीं की 23 अप्रैल से होगी परीक्षा

By - Bhaskar Hindi |12 Feb 2021 5:59 AM IST
बोर्ड एग्जाम की तैयारी : 10 वीं की 27 अप्रैल व 12 वीं की 23 अप्रैल से होगी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य शिक्षा मंडल ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुणे मुख्यालय ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक और 10वीं कक्षा की परीक्षा 27 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल भी बिगड़ा है। लॉकडाउन में पढ़ाई का नुकसान होने के कारण राज्य शिक्षा मंडल ने 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम घटाकर 75 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया, लेकिन अब भी स्कूलों व जूनियर कॉलेजों का पाठ्यक्रम शेष है।
Created On :   12 Feb 2021 11:22 AM IST
Next Story